कोरोना के सेकेण्ड डोज का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें

कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये निर्देश, समय सीमा बैठक संपन्न
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे समय सीमा की साप्ताहिक बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, वनमण्डाधिकारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक मे कलेक्टर ने कोविड टीकाकरण के द्वितीय डोज के अभियान के चार चरण 10 नवंबर, 17 नवंबर, 24 नवंबर तथा 1 दिसंबर की तैयारियों पर चर्चा की गई। उन्होने कहा कि टीकाकरण के लिए आरईएस, जीआरएस, पीडीएस , आंगनबाड़ी, सुपरवाईजर, आशा कार्यकर्ता की ड्यूटी लगाई जाय तथा सेकण्ड लक्ष्य को पूरा किया जाए। बैठक के दौरान कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों से कहा कि जिन अधिकारियों ने अभी तक सेकण्ड डोज नही लगवाई है, वे सेकण्ड डोज लगवायें। इसके साथ ही सेकण्ड डोज का प्रमाण प्रस्तुत करें, जिसके आधार वेतन आहरित की जाएगी। उन्होने कहा कि अधिकारी अपने साथ अपने परिवार का भी टीकाकरण होने का प्रमाण पत्र प्र्रस्तुत करेंगें।
लंबित शिकायतों की समीक्षा
समय सीमा बैठक मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समाधान आनलाईन हेतु चयनित विषयों की लंबित शिकायतों की समीक्षा की। इस दौरान पाया कि प्रारंभिक स्थिति मे उर्जा विभाग की बिजली न होने, वोल्टेज से संबंधित 104 शिकायते लंबित थी, जिसमें 103 का निराकरण कर दिया गया मात्र एक शिकायत लंबित है।
यह है विभागीय स्थिति
इसी तरह पंचायत एवं ग्रामीण विभाग विभाग की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण स्वीकृत आवास की राशि प्रदान करने संबंधी 56 में 18 शिकायतों, नगरीय विकास एवं आवास विभाग की प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी क्षेत्र से संबंधित 14 मे 10 शिकायतों, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की खाद्यान्न की मात्रा संबंधी 57 में 22 शिकायतों, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग की नल जल योजना संबंधित 15 में 14 शिकायतों, राजस्व विभाग की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पंजीयन से संबंधित 67 में 37 शिकायतों तथा राजस्व विभाग की नामांतरण संबंधित राजस्व मामलें एवं बंटवारा संबंधी मामले की 73 मे 35 शिकायतों का निराकरण किया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *