कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्रियों के साथ मोदी की बैठक कल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बुधवार दोपहर 12:30 बजे बैठक करेंगे। महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, दिल्ली और यूपी समेत कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी का ग्राफ देखते हुए इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखते हुए सभी राज्यों को पहले ही एडवाइजरी भेजी जा चुकी है। फरवरी के मध्य से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी का रुख देखा गया था, जो लगातार जारी है। ऐसे में केंद्र सरकार को लग रहा है कि अभी सतर्कता नहीं बरती गई तो कोरोना फिर भयावह रूप ग्रहण कर सकता है। पिछले साल सितंबर-अक्टूबर के दौरान कोरोना का कहर दिखा था, जब रोजाना मामलों की तादाद एक लाख के करीब तक पहुंच गई थी। भारत में कोरोनावायरस के का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। देश में नए कोरोना मामलों में 3.8 फीसदी वृद्धि हुई है। महाराष्‍ट्र के औरंगाबाद, परभनी, ओस्मानाबाद, पुणे, नांदेड, ठाणे, पालघर, जलगांव, नागपुर, लातूर, धुले, वर्धा, नाशिक जैसे ज़िलों में बढ़े मामलों को देखते हुए लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं। मुंबई में कोरोना के रोजाना मामलों की संख्या 2 हजार के करीब पहुंच गई है, जो एक महीने में दोगुने से ज्यादा है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *