कोरोना के दोनो टीके अवश्य लगवायें : कलेक्टर
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नागरिकों से कोरोना का टीका लगवाने का आग्रह किया है। उन्होने कहा कि कोविड 19 से बचने का एक मात्र उपाय टीकाकरण है। इसलिए आवश्यक है जिन्होंने अभी तक टीके का प्रथम डोज नही लगवाया है, वे प्रथम डोज तथा जिन्होंने सेकण्ड डोज नही लगवाई है वे सेकेण्ड डोज लगवायें। उन्होने बताया कि टीकाकरण महा अभियान के तहत 22 दिसंबर को सत्र आयोजित किया जाएगा। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए भीड़-भाड़ वाली जगहों मे जाने से बचें। मास्क का नियमित रूप से उपयोग करे तथा हाथों को बार-बार सेनेटाईज करते रहें।