कोरोना की तीसरी लहर से होगा बचाव
विधायक शिवनारायण सिंह ने जिला अस्पताल मे किया ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ
उमरिया। बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने कल जिला चिकित्सालय मे प्रधानमंत्री केयर फण्ड से निर्मित 1000 लीटर प्रति मिनट क्षमता के आक्सीजन उत्पादन संयंत्र का बटन दबा कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि नर की सेवा ही नारायण की सेवा है। यही मानव का सबसे बड़ा धर्म है। कोरोना के प्रथम एवं दूसरे चरण मे हमने लोगों को खोया है। जिले मे आमजनों को तीसरी लहर के प्रभाव से बचाने के लिए यह प्लांट लगवाया गया है, जिससे एक बार मे 100 व्यक्तियों को ऑक्सीजन मिल सकेगी।
जिले के लिये बड़ी सौगात
इस मौके पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि आक्सीजन प्लांट का मिलना जिले के लिए बड़ी सौगात है। इसी तरह पाली सामुदायिक अस्पताल मे भी प्लांट की स्थापना की गई है। जिसके बाद अब आक्सीजन की कमी नही होगी। उन्होने संयंत्र लगाने वाली टीम को बधाई दी। बताया गया है कि आक्सीजन प्लांट का संचालन पराग ठाकरेे, विधु सोंधिंया एवं आईटीआई इलेक्ट्रकिल करेंगें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा, डॉ. बीके प्रजापति, अनिल सिंह, रोहित सिंह, धनुषधारी सिंह, शंभूलाल खट्टर, संतोष सिंह, संग्राम सिंह, धमेंन्द्र गुप्ता, दिवाकर सिंह, पुष्पेंन्द्र सिंह, उमा महोबिया, सुधा द्विवेदी, सविता सोंधंया, संतोष गुप्ता आदि उपस्थित थे।