कोरोना का डेल्टा वैरिएंट ने बढ़ाया चिंता

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किया आगाह, कहा-आने वाले महीनों में दुनिया पर होगा हावी
नई दिल्ली। भारत समेत कई देशों में कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट ने ङ्क्षचताएं बढ़ा दी हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि एक अनुमान के मुताबिक कोविड-१९ के डेल्टा स्वरूप के मामले अब करीब १०० देशों में सामने आ चुके हैं। साथ ही उसने आगाह किया कि आने वाले महीनों में यह बेहद संक्रामक वैरिएंट पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का सबसे हावी स्वरूप बन जाएगा। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि २९ जून २०२१ तक Ó९६ देशों में डेल्टा स्वरूप के मामले सामने आए और संभव है कि वास्तविक आंकड़े अधिक हों, क्योंकि वायरस के स्वरूप का पता लगाने के लिए जिनोम सीक्वेंङ्क्षसग क्षमताएं भी सीमित हैं। इनमें से अनेक देशों ने कहा कि डेल्टा वैरिएंट के कारण उनके यहां संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। डेल्टा वैरिएंट के अत्यधिक संक्रामक होने के मद्देनजर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आगाह किया है कि इस स्वरूप के अन्य स्वरूपों के मुकाबले अधिक हावी होने और आगामी महीनों में सबसे अधिक प्रभावशाली स्वरूप बन जाने का अंदेशा है।
टीका नही लगवाने वालों में तेजी से फैल रहा
संगठन ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए आज के समय में जो कदम उठाए जाते हैं, वे डेल्टा समेत वायरस के अन्य चिंताजनक वैरिएंट्स के खिलाफ भी प्रभावी हैं। पिछले हफ्ते संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम ग्रब्रेयेसस ने कहा था कि कोरोना वायरस के अब तक जितने भी स्वरूप की पहचान हुई है, उनमें डेल्टा सबसे अधिक संक्रामक है और यह उन लोगों में तेजी से फैल रहा है, जिन्हें कोविड रोधी टीका नहीं लगा है। उन्होंने कहा था कि कुछ देशों ने जन स्वास्थ्य एवं सामाजिक पाबंदियों में ढील दी है, ऐसे में विश्व में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। हाल के आंकड़ों के मुताबिक, अल्फा स्वरूप के मामले १७२ देशों, क्षेत्रों में सामने आए हैं, बीटा स्वरूप के मामले १२० देशों में, गामा स्वरूप के मामले ७२ देशों में और डेल्टा स्वरूप के मामले ९६ देशों (जिनमें से ११ नए देश हैं) में सामने आए हैं। बीते कई हफ्तों में यह पहली बार है जब कोविड के सर्वाधिक नए मामले भारत से सामने नहीं आए हैं।
21-27 जून के हफ्ते में संक्रमण के सर्वाधिक
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, २१-२७ जून के हफ्ते में संक्रमण के सर्वाधिक ५,२१,२९८ नए मामले ब्राजील से सामने आए, इसके बाद ३,५१,२१८ मामले भारत से सामने आए (जो पिछले हफ्ते से १२ फीसदी अधिक है), कोलंबिया में पांच फीसदी वृद्धि के साथ २,०४,१३२ नए मामले, रूस में २४ फीसदी वृद्धि के साथ १,०३४,४६५ नए मामले और अर्जेंटीना में ११ फीसदी वृद्धि के साथ १,३१,८२४ नए केस सामने आए हैं। दक्षिण पूर्वी एशिया क्षेत्र में ५,७३,००० से अधिक नए मामले सामने आए और १३,००० संक्रमितों की मौत हुई, इनमें पिछले हफ्ते के मुकाबले क्रमश: पांच फीसदी और ३३ फीसदी की कमी आई है। इस हफ्ते नए मामलों में कुछ कमी आई है, जिसकी वजह है कि भारत में संक्रमण के नए मामले कम हुए हैं। क्षेत्र में सबसे अधिक ९,०३८ लोगों की मौत भारत में हुई है, जो पिछले हफ्ते के मुकाबले ४५ फीसदी कम है।इसमें कहा गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के सभी क्षेत्रों में ऐसे देश हैं जहां संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *