कोरोना का कहर – 23 दिन मे मिले 322 नये संक्रमित, बुधवार को आये 13 नये मरीज

सितंबर मे संक्रमण की दर 1.6 प्रतिशत से बढ़ कर पहुंची 9.65 प्रतिशत, मृत्युदर रही यथावत

उमरिया। जिले मे सितंबर का महीना कोरोना महामारी के संक्रमण के लिहाज से बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। इस दौरान पॉजिटिव केस तेजी से बढ़े हैं। इससे पहले के पांच महीनो मे लिये गये सेम्पलों पर संक्रमण की दर जहां 1.6 प्रतिशत थी वहीं 23 दिन मे बढ़ कर यह 9.65 फीसदी हो गई है। यानि कि जिले मे 23 दिनो के दौरान संक्रमितों की संख्या मे 8.05 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की गई है। जिले मे कोरोना संक्रमण को लेकर बुधवार का दिन कुछ सुखद रहा। देर शाम आई रिपोर्ट मे 13 पॉजिटिव पाये गये। जबकि मंगलवार को 31 और सोमवार को 37 मरीज सामने आये थे। हलांकि अधिकांश मामले पॉजिटिव पाये गये लोगों के संपर्क वाले बताये गये हें।
इस तरह फैला कोरोना
जिले मे 23 मार्च 2020 से लेकर 31 अगस्त 2020 तक कुल 8724 लोगों के सेम्पल लेकर जांच हेतु भेजे गये थे। जिसमे से प्राप्त 8255 रिपोर्ट मे से 128 लोग पॉजिटिव पाये गये थे, जो कि सिर्फ 1.6 फीसदी है। इस दौरान 2 लोगों की इस महामारी से मौत भी हुई थी।
सिर्फ 23 दिन मे बदली तस्वीर
वहीं 1 सितंबर 2020 से 23 सितंबर 2020 तक कुल 4020 संदिग्धों के सेम्पल लेकर जांच हेतु भेजे गये। इसमे से 684 रिपोर्ट अभी अप्राप्त हैं। मतलब यह कि उपलब्ध 3336 रिपोर्ट मे से 322 लोग संक्रमित पाये गये। यह 9.65 फीसदी है, जो अब तक के पांच महीनो मे आये आंकड़ों से 8.5 प्रतिशत अधिक है।
डिस्चार्ज होने वालों की संख्या कम
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले कुछ दिनो से जिले मे लगातार औसतन हर दिन कोविड-19 के 14 नये मामले सामने आ रहे हैं, परंतु डिस्चार्ज किये जाने वाले लोगों की तादाद इससे ठीक आधा अर्थात 7 के आसपास है।
वायरल और टायफाईड का हमला
मौसम मे आये बदलाव से वायरल का हमला भी तेज हो गया है। कोविड-19 के जिला प्रभारी अनिल सिंह के मुताबिक उमस के कारण सर्दी, खांसी, बुखार, गले मे खराश और सांस लेने मे परेशानी जैसे लक्षणो वाले रोगियों की संख्या मे बढ़ोत्तरी हुई है। जांच मे कई लोग टायफाईड से संक्रमित भी पाये जा रहे हैं। यह एक नई समस्या है।
गांधी चौक पहुंचे कलेक्टर


आम लोगों को कोरोना के प्रति सतर्क करने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बीती रात्रि जिला मुख्यालय स्थित गांधी चौक पहुंच कर लोगों को समझाईश दी। इस अवसर पर उन्होने कहा कि महामारी से बचाव का एक मात्र उपाय मास्क का उपयोग तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन है। कलेक्टर ने नागरिकों को बिना कार्य घर से बाहर नही निकलने, बाहर जाते समय मास्क का उपयोग करनें की सलाह दी। उन्होने दुकानदारों से रात्रि 8 बजे प्रतिष्ठान बंद करनें तथा बाहर या आसपास कचरा नही फेंकने व सफ ाई बनाये रखने के लिये कहा है। भ्रमण के दौरान एसडीएम बांधवगढ अनुराग सिंह तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढपाले आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *