उमरिया। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जिले मे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने के लिए संपूर्ण जिले मे कोरोना कफर्यू लगाया गया है। जिसके तहत अति आवश्यक दुकानो को छोडकर अन्य दुकानें बंद रखने के निर्देश है। गत दिवस जिले के घ्ंघरी नाका हार्डवेयर की दुकान संचालक के द्वारा शटर खुली पाई गई। जिसे सील कर दिया गया। इसी तरह मानपुर जनपद क्षेत्र मे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने एवं वेवजह घूम रहे लोगो पर सयुक्त रूप से कार्यवाही की गई। इस दौरान तहसीलदार दशरथ सिह , टीआई वर्षा पटेल, एएसआई रशिया साकेत एवं आदर्श सिह बघेल की उपस्थिति थे।
कोरोना कफर्यू का उल्लंघन करने पर दुकान सील
Advertisements
Advertisements