कोयले की अवैध खदान के मुहाडों को कराया बंद
शहडोल/सोनू खान। केशवाही चौकी अंतर्गत मरखी माता मंदिर के समीप संचालित अवैध कोयले की खदान को खनिज विभाग तथा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आज 23 जनवरी को जेसीबी से बंद कराया गया। अवैध कोयले की गुफा को मिट्टी डालकर बंद कराया गया।गौरतलब है कि गुफा के अंदर घुसकर मजदूर यहां से कोयला चोरी कर ईट भट्ठा तथा कोयला माफियाओं को ट्रैक्टर पिकअप या ट्रक में बेचते थे। बताया गया है कि विभाग द्वारा पांच खतरनाक गुफा नुमा मुहाडे को जेसीबी से बंद करा दिया गया है। इससे पहले भी यहां अवैध खदान को बंद करा दिया गया था, लेकिन तस्करों द्वारा फिर से कोयला चोरी का काम शुरू कर दिया गया था। चौकी प्रभारी आराधना तिवारी ने बताया है कि आज खनिज विभाग तथा पुलिस की टीम द्वारा जहां से अवैध कोयला निकासी की जा रही थी, जेसीबी से वहां के गड्ढे बंद कर दिए गए हैं।
Advertisements
Advertisements