बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिनौरा सेंट्रल बैंक के स्टाफ की लापरवाही के चलते एक हितग्राही को ठगी का शिकार होना पड़ा है। बताया गया है कि सुखीराम बैगा पिता दादूराम बैगा निवासी मसूरपानी गत दिवस बैंक मे आवास योजना की किस्त 45 हजार रूपये निकलवाने आया था। इसी दौरान उसने पर्ची भरकर पासबुक कैशियर सुरेन्द्र अग्रवाल को दी, जिस पर उन्होने केवाईसी कराने के लिये कहा। जब सुखीराम अपनी पर्ची और पासबुक वहीं छोड़ कर उक्त कार्यवाही कराने गया। इसी बीच कैशियर ने एकाउंट से पैसे निकालकर सुखीराम को आवाज दी और कैश, पासबुक खिड़की से बाहर सरका दी। जब तक सुखीराम कैश लेने आता, इससे पहले ही किसी अज्ञात बदमाश पैसे लेकर रफूचक्कर हो गया। जिसके बाद बैंक मे लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद अधिकारियों ने पीडि़त सुखीराम को समस्या का हल करने का आश्वासन दिया लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
कैशियर की लापरवाही से ठगी का शिकार हुआ हितग्राही
Advertisements
Advertisements