कैदी ने गले मे मार लिया ब्लेड
बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय स्थित जिला जेल मे एक कैदी द्वारा खुद को ब्लेड मार कर खुदकुशी की कोशिश करने का मामला प्रकाश मे आया है। थाना कोतवाली के टीआई सुंदरेश मरावी ने बताया कि रमांकांत उर्फ अमर पिता पप्पू साकेत नामक यह कैदी ट्रांसफर हो कर दूसरी जेल से आया था। रविवार की सुबह करीब 10.45 बजे जब सभी कैदी शेविंग आदि कर रहे थे तभी रमांकांत ने बाथरूम मे जा कर ख्ुाद को ब्लेड मार ली। जिसके बाद उसे अस्पताल ला कर उपचार कराया गया। जेल प्रशासन द्वारा घटना की जांच की जा रही है।