बांधवभूमि, उमरिया
जिले के प्रमुख व्यापारिक संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट)द्वारा संगठन के विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजक तथा सह संयोजकों की नियुक्ति की गई है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कैट जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी ने बताया कि गत दिवस नीलकमल फर्नीचर शो रूम मे आयोजित बैठक मे नए पदाधिकारियों को दायित्व सौपे गए। जिनमे मोबाइल सेल एवं रिपेयर सेल के संयोजक अभिषेक गुप्ता एवं सह संयोजक भरत राजपूत, इलेक्ट्रॉनिक सेल के संयोजक सुरेश वाधवानी, सह संयोजक आदिल अली, कपड़ा एवं ड्रेसेस सेल के संयोजक अमित गुप्ता, सह संयोजक घनश्याम दासवानी, ऑटोमोबाइल सेल के संयोजक अमरीश उपाध्याय, सह संयोजक राजा चतुर्वेदी, हार्डवेयर सेल के संयोजक विजय छतवानी, सह संयोजक मिथिलेश राय, मेडिकल स्टोर सेल के संरक्षक सुनील सिंह सोलंकी व संयोजक मोहित भागवानी, किराना स्टोर सेल के संयोजक सुमित छतवानी, सह संयोजक तरुण वाधवानी, फर्नीचर स्टील सेल के संयोजक प्रदीप सचदेव, सह संयोजक तरुण हेमनानी, किओस्क एवं कंप्यूटर ऑनलाइन सेल के संयोजक भास्कर चौरसिया, सह संयोजक अविनाश अग्रवाल तथा होटल एवं स्वीट्स सेल के संयोजक अमित छतवानी, सह संयोजक सनी गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई है। श्री सोनी ने बताया कि इसके अलावा अन्य प्रकोष्ठ के संयोजक एवं सहसंयोजक की नियुक्ति भी जल्दी की जाएगी। बैठक मे राहुल अग्निहोत्री, प्रवीण गुप्ता, अश्वनी वाधवा, हेमंत चंदानी सहित समस्त नवनियुक्त पदाधिकारी उपस्थित थे।
कैट ने की विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजक तथा सह संयोजकों की नियुक्ति
Advertisements
Advertisements