बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के जिलाध्यक्षों एवं सचिवों का प्रशिक्षण कार्यक्रम गत दिवस राम राजा की नगरी ओरछा मे राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि, छतरपुर के डीआईजी ललित शाक्यवार उपस्थित थे। जबकि अध्यक्षता कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने की। अपने उद्बोधन मे राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि उनकी संस्था देश के 8 करोड़ व्यापारियों के हित के लिये निरंतर कार्य कर रही है। संगठन के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को सम्मान के सांथ शासन-प्रशासन मे उनकी बात सुनी जाती है। श्री खण्डेलवाल ने कहा कि 1990 से 2023 के बीच कैट ने अनेक ज्वतंत मुद्दों को उठाया तथा उन्हे हल कराने मे सफल रहा। आगामी समय मे डिजिटल फ्रेण्डली होना सबसे बड़ी चुनौती है। सारा कारोबार ऑनलाइन हो रहा है। ऐसे मे हम सबको तैयार होना होगा। डीआईजी छतरपुर ललित शाक्यवार ने व्यापारी और पुलिस के बीच समन्वय पर बल दिया। उन्होंने जिलों मे थाना स्तरीय व्यापार समिति का गठन शीघ्र करने की बात कही। प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। इस अवसर पर उमरिया जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी एवं सचिव अश्विनी वाधवा सहित राज्य के 29 जिलों के पदाधिकारियों ने शिरकत की।
कैट के जिलाध्यक्ष व सचिवों का प्रशिक्षण छतरपुर मे संपन्न
Advertisements
Advertisements