सभी तैयारियां पूरी, पुडुचेरी, तमिलनाडु और केरल में एक ही चरण में संपन्न होंगे चुनाव
नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल 31, असम की 40, केरल की 140, तमिलनाडु की 234 और पुडुचेरी की 30 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान किया जाएगा। तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक ही चरण में मतदान होगा। जबकि पश्चिम बंगाल की 31 सीटों के लिए तीसरे चरण का मतदान है और असम की 40 सीटों पर अंतिम चरण का चुनाव है। तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के साथ पश्चिम बंगाल और असम में तीसरे चरण के चुनाव के लिए रविवार शाम चुनाव प्रचार थम गया। अब अंतिम चरण में विभिन्न दलों के नेता और प्रत्याशी बिना किसी शोर-शराबे के डोर टू डोर मतदाताओं से अंतिम समय में संपर्क कर रहे हैं।
पश्चिम बंगाल में इस बार 8 चरणों में चुनाव कराया जा रहा है, जबकि असम में तीन चरणों में चुनाव संपन्न होगा। इसी के साथ तमिलनाडु में कन्याकुमारी लोकसभा सीट व केरल के मलप्पुरम संसदीय सीट पर उपचुनाव भी होना है। 6 अप्रैल को 3 जिलों हुगली, हावड़ा और दक्षिण 24 परगना के 31 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। इस चरण में 13 महिलाओं समेत कुल 205 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 6 अप्रैल को होने वाले चुनाव में तमिलनाडु के मतदाता फैसला करेंगे कि राज्य में इस बार एआईएड़ीएमके लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करेगी या यहां सत्ता में बदलाव होगा। चुनाव प्रचार के दौरान एआईएडीएमके, डीएमके, एएमएमके और मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) ने खुद को मतदाताओं के सामने सर्वश्रेष्ठ विकल्प के तौर पेश किया है। मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ एआईएडीएमके तीसरी बार सत्ता में बरकरार रहने की इच्छुक है। वहीं डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने अपने प्रतिद्वंद्वियों की उम्मीदों को विफल करने के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया है। भाजपा ने पिछला चुनाव अपने दम पर लड़ा था, लेकिन इस बार वह एआईएडीएमके के साथ गठबंधन में चुनाव मैदान में है। वहीं एमएनएम नेता और अभिनेता कमल हासन 2021 में चुनावी मैदान में हैं वह कोयम्बटूर दक्षिण से खड़े हैं। असम में होने वाले तीसरे और आखिरी चरण के मतदान के लिए 25 महिलाओं समेत कुल 337 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। असम विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए प्रचार रविवार को समाप्त हो गया। छह अप्रैल को 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होने हैं। तीसरे चरण में नेडा के संयोजक और राज्य के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सहित 337 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित राष्ट्रीय स्तर के कई बड़े नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टियों के गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार किए। बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र के तीन सहित 12 जिलों की इन सीटों पर चुनाव प्रचार समाप्त हो गया।
केरल में 140, तमिलनाडु में 234, बंगाल में 31, असम में 40, पुडुचेरी में 30 सीटों पर मतदान आज
Advertisements
Advertisements