केन्द्रीय विद्यालय मे हुआ नव प्रवेशी छात्रों का सम्मान
बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय मे गत दिवस नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर एक गुब्बारे का स्टाल बना कर छात्रों का विद्यालय के प्राचार्य प्रफुल्ल शर्मा तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं से परिचय कराया गया। प्राचार्य श्री शर्मा ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा कक्षा 1 मे आने वाले बच्चों का स्वागत करने के सांथ उन्हे विद्यालय के परिवेश से अवगत कराया जाता है। इस परंपरा का निर्वहन प्रत्येक वर्ष होता है परन्तु कोरोना महामारी की वजह से विद्यालय मे स्वागत कार्यक्रम नहीं हो सका था। कोविड के कारण नवप्रवेशी छात्रों ने ऑनलाइन पढ़ाई की। बीते वर्ष स्वागत से वंचित रह गये कक्षा 2 और 3 के विद्याथियों के लिये शनिवार को केंद्रीय विद्यालय परिसर मे विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर प्राचार्य प्रफुल्ल शर्मा द्वारा बच्चों का परिचय विद्यालय परिवेश के सांथ सभी प्राथमिक शिक्षकों से करवाया गया।