नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े कथित रूप से छुपाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार वास्तविक आंकड़ों को छिपा रही है, जो बताई जा रही संख्या से बहुत अधिक हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर पूछा कि भारत सरकार का सक्षम मंत्रालय कौन सा है? इसके बाद उन्होंने लिखा-द सीक्रेट मिनिस्ट्री फॉर लाइज एन एंप्टी स्लोगन। इससे पहले राहुल गांधी ने शनिवार को पीएम मोदी पर देश में कोरोना महामारी, बढ़ती महंगाई और बेकाबू होती बेरोजगारी को लेकर भी तंज कसा था। राहुल ने ट्वीट में लिखा था, महामारी, महंगाई, बेरोज़गारी, जो सब देखकर भी बैठा है मौन जन-जन देश का जानता है- जिम्मेदार कौन। 11 जून को भी राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि सच से, सवालों से, कार्टून से- वह सब से डरता है।
केंद्र सरकार छुपा रही कोरोना से होने वाली मौतों के वास्तविक आंकड़े : राहुल
Advertisements
Advertisements