कृषि से संबंधित अधोसंरचना निर्माण हेतु सस्ते ब्याज पर ऋण

कृषि से संबंधित अधोसंरचना निर्माण हेतु सस्ते ब्याज पर ऋण
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे बताया कि भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों मे कृषि से संबंधित अधोसंरचना विकास हेतु शीत ग्रह, बेयर हाउस निर्माण, कोल्ड रूम निर्माण तथा कृषि, उद्यानिकी एवं मत्स्य पालन से संबंधित अधोसरंचना निर्माण हेतु तीन प्रतिशत दर पर ऋ ण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए स्व सहायता समूहए एफपीओ, किसान या आम जन संबंधित विभागों से संपर्क कर प्रकरण तैयार करा सकते हैं।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
उमरिया। जिले मे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना संचालित की जा रही है। जिसका कियान्वयन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, उमरिया मप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला पंचायत उमरिया तथा खादी आयोग भोपाल द्वारा किया जाता है। इस योजना में उद्योग विनिर्माण अधिकतम 25 लाख एवं सेवा क्षेत्र में अधिकतम 10 लाख तक का ऋ ण जिले मे संचालित राष्ट्रीयकृत बैंक, ग्रामीण बैंक एवं निजी क्षेत्र के बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। योजना अंतर्गत निर्माण क्षेत्र मे 10 लाख से ऊपर एवं सेवा क्षेत्र मे 5 लाख से अधिक परियोजना लागत के लिये न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र मे स्थापित होने वाले सामान्य वर्ग के उद्यमियों के लिये 15 प्रतिशत अनुदान एवं ग्रामीण क्षेत्र मे 25 प्रतिशत अनुदान देय है। महिलाए अजा एवं अजजा, अल्पसंख्यक, भूतपूर्व सैनिक दिव्यांग वर्ग के उद्यमियों के लिये शहरी क्षेत्र मे 25 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्र मे 35 प्रतिशत तक मार्जिनमनी अनुदान सहायता दिये जाने का प्रावधान है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *