उमरिया। भाजपा द्वारा देश मे पारित कराये गये कृषि सुधार विधेयकों के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कृषि मंत्री को अभिनंदन पत्र सौंपा जायेगा। उक्ताशय की जानकारी पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व मे सरकार द्वारा संसद के दोनों सदनो मे कृषि सुधार विधेयक पारित किये गये हैं। जिससे कई बंधनो मे जकड़े अन्नदाता को आजादी मिली है। इससे किसानो की आय दोगुनी करने के प्रयासों को बल मिलेगा। केंद्र सरकार ने किसानों के हित के लिए हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री फ सल बीमा योजना, किसान रेल योजना, एफपीओ का गठन, एमएसपी मे भारी बढ़ोतरी आदि अनेक योजनायें लागू की हैं। हाल ही मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसान सम्मान निधि के रूप मे 4000 रूपये दिये जाने से यह बढ़ कर दस हजार रूपये हो गई है। इसके बावजूद विपक्षी दल अपने राजनैतिक स्वार्थ हेतु मिथ्या एवं अनर्गल प्रचार कर रहे हैं। जिसे देखते हुए प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा के कार्यकर्ता प्रत्येक गांव मे घर-घर जा कर जन जागरण करेंगे। जनसभा और चौपालों के माध्यम से भी लोगों को जानकारी दी जायेगी। उन्होने बताया कि इन व्यापक कृषि सुधारों के लिए पीएम एवं कृषि मंत्री को पार्टी की ओर से अभिनंदन पत्र भेजा जाएगा।
कृषि सुधारों के लिये प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री को अभिनंदन पत्र भेजेगी भाजपा
Advertisements
Advertisements