बांधवभूमि, उमरिया
कृषि विभाग के उप संचालक खेलावन डेहरिया ने बताया कि खरीफ सीजन 2023 मे मिनीकिट वितरण योजना अंतर्गत करकेली विकास खण्ड मे जनपद सदस्य संतराम सिंह एवं महावीर झारिया की उपस्थिति मे गत दिवस कुल 23 सोयाबीन मिनीकिट एवं 19 रागी मिनीकिट का वितरण किया गया। जिसमे बडखेरा मे 2, घोघरी मे 1, करौदी मे 1, बिरहुलिया मे 1, धवईझर मे 4, पठारीखुर्द मे 9, मजमानी कला मे 3, कुदरा मे 1, सिल्परी मे 1 सोयाबीन मिनीकिट वितरित की गई है। इसके अलावा पठारीकला मे 2, पठारी खुर्द मे 3, धवईझर मे 4, मगरघरा मे 1, तामन्नारा मे 4, डोंगरगवां मे 1, निगहरी मे 4 रागी मिनीकिट प्रदान की गई है। इसी प्रकार विकास खण्ड पाली मे रागी की 15 एवं सोयाबीन की 5 मिनीकिट का वितरण किया गया। पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत शाहपुर के सरपंच राजकुमार बैगा द्वारा 5 सोयाबीन मिनीकिट का वितरण किया गया। औढेरा मे 10 रागी मिनीकिट, आमगार मे 2 रागी मिनीकिट, मालाचुआ मे 1 एवं नरवार मे 2 सहित 15 रागी मिनीकिट का वितरण किया गया है। करकेली एवं पाली मे श्रीमती सरला एवं सुश्री शांती सिंह ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा वितरण कार्य मे उल्लेखनीय योगदान दिया।