कृषि कानून के तहत नपा व्यापारी

कृषि कानून के तहत नपा व्यापारी
एसडीएम मानपुर ने ठोंका 75 हजार का जुर्माना, संभाग मे पहली कार्यवाही
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। अनुविभागीय अधिकारी मानपुर सिद्धार्थ पटेल ने किसानो से धान खरीदने और भुगतान मे गड़बड़ी करने वाले व्यापारी पर 75 हजार रूपये का जुर्माना ठोंका है। खास बात यह है कि उक्त कार्यवाही हाल ही देश मे लागू कृषि कानून के तहत की गई है। बताया जाता है कि राज्य सरकार द्वारा सोयाटियों मे दूसरे प्रदेशों से आये अनाज की बिक्री के संबंध मे जारी आदेश के परिपालन मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अधिकारियों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन मे एसडीएम श्री पटेल द्वारा गत दिवस मानपुर के व्यापारी राम खेलावन गुप्ता के गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान बड़ी मात्रा मे धान एक वाहन तथा गोदाम मे पाई गई। इस संबंध में संतुष्टिपूर्वक जवाब न देने एवं स्टाक का सत्यापन नही हो पाने पर उपरोक्त कार्यवाही की गई।
किसानो को नहीं दी पावती
जांच मे पाया गया कि रामखेलावन गुप्ता द्वारा किसानो से धान की खरीदी की गई थी। जिस पर नायब तहसीलदार दशरथ सिंह द्वारा किसानों से पूछताछ की गई। नायब तहसीलदार के मुताबिक व्यापारी ने किसानों को भुगतान के उपरांत किसी भी प्रकार की पावती नही दी, जिससे भुगतान की राशि, मात्रा एवं सामग्री के विक्रय की दर का पता चल सके।
ब्याज वसूलने की शिकायत
व्यापारी द्वारा प्रस्तुत रिकार्ड एवं किसानो को किए गए भुगतान मे लगभग 25 हजार 700 रूपये के अंतर की बात सामने आई। जिस पर एसडीएम श्री पटेल ने तीन किसानो को करीब 75 हजार रूपये का भुगतान करने के आदेश व्यापारी को दिये गये हैं। यह भी शिकायत मिली है कि रामखेलावन द्वारा किसानो से 3 से 5 प्रतिशत तक ब्याज की वसूली की जा रही है। इस शिकायत की जांच पृथक से की जा रही है।
कई स्थानो पर मनमानी
मानपुर मे हुई कार्यवाही से जिले मे किसानो के सांथ हो रही लूट उजागर हुई है। जानकार मानते हैं कि सोसायटियों मे उपार्जन को लेकर हीलाहवाली और बहानेबाजी से परेशान किसान अपनी उपज बाहर के व्यापारियों को औने-पौने दामो मे बेंचने पर मजबूर हो रहे हैं। किसानो की मांग है कि जिले के सभी अनुभागों मे टीम बना कर सतत निगरानी की जाय ताकि उन्हे फसल का सही दाम और समय पर भुगतान मिल सके।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *