कृषि कानून और डीज़ल-पेट्रोल व घरेलू गैस के दाम बढ़ाये जाने के खिलाफ कांग्रेस का विरोध दिवस 19 को
उमरिया। कृषि कानून और डीज़ल-पेट्रोल व घरेलू गैस के दाम बढ़ाये जाने के खिलाफ कांग्रेस द्वारा आगामी 19 दिसबंर को जिले भर में विरोध दिवस मनाया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि एक तरफ देश का किसान केंद्र द्वारा बनाये गए काले कानूनों के विरोध में सड़कों पर है तो दूसरी ओर इस अवसर का लाभ उठाते हुए मोदी सरकार पेट्रोल-डीज़ल और घरेलू गैस के दाम बढ़ाकर जनता को लूटने मे जुट गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए तीन किसानविरोधी कानून देश पर थोप दिए हैं। जिसके विरोध में अन्नदाता करीब 20 दिनों आंदोलनरत है। उनकी बात सुनने और समाधान करने की बजाय केंद्र और मप्र के मंत्री उन्हें दलालए आतंकवादीए पाकिस्तानी कह कर अपमानित कर रहे हैं। सारे देश का ध्यान जब इस आंदोलन की तरह हुआ तो सरकार ने चुपचाप घरेलू गैस, पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि कर दी। इससे आम जनता को दोहरी चोट पहुंची है। किसानों एवं आम नागरिकों के शोषण के खिलाफ मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 19 दिसंबर को पूर्वान्ह 11 बजे स्थानीय गांधी चौक मे धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम मे मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री, पूर्व विधायक अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित ब्लॉक, मोर्चा, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहेंगे। समस्त कांग्रेसजनों से विरोध दिवस कार्यक्रम मे साथियों सहित सहभगिता हेतु अपील की गई है।