बांधवभूमि, उमरिया
कृषि, उद्यानिकी, पशु पालन तथा मत्स्य विभाग नवाचार करके किसानों को अधिक लाभ प्राप्त करने की दिशा मे प्रयास करे। कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने कृषि एवं कृषि से जुड़े अन्य विभागो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप कार्य योजना तैयार करे तथा पहले से ही हितग्राहियों का चयन कर ले, जिससे समय पर योजना का क्रियान्वयन किया जा सके। उन्होने कहा कि खरीफ फसल का सीजन आने वाला है। पहले से ही खाद, बीज का अनुमान लगाकर सरकार से मांग कर ले, इसके साथ ही जिले मे संचालित खाद, बीज तथा कीटनाशक की दुकानों का भौतिक सत्यापन करा ले। उन्होने कहा कि शासन द्वारा प्राकृतिक खेती तथा मोटे अनाज के उत्पादन को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके लिए जिले मे 100 ग्रामों का चयन किया जाना है। कृषि विभाग इन ग्रामों का चयन कर किसानों को प्रशिक्षित करे तथा उन्हें जैविक खाद बनाने के तरीको एवं उनके उपयोग की जानकारी दे। बैठक मे समन्वयक कृषि विज्ञान केंद्र डॉ. केपी तिवारी, उप संचालक कृषि रासिद खान, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. एचपी शुक्ला, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री मिश्रा तथा मत्स्य निरीक्षक एवं विभागीय अमला उपस्थित रहा। कलेक्टर ने कहा कि उमरिया जिला कृषि प्रधान है । जिले मे उद्यानिकी फसलों, फूलो की खेती तथा फलदार पौधरोपण की व्यापक संभावनाएं है। उद्यानिकी विभाग इन गतिविधियों को विस्तारित करने हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य करे तथा भ्रमण भी कराए। इसी तरह पशु पालन विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिले मे डेयरी विकास, बकरी पालन, उन्नत नस्ल के पशुओं मे वृद्धि करने हेतु कृत्रिम गर्भाधान, पशुओ को बीमारी से बचाने हेतु टीकाकरण आदि गतिविधियां व्यापक रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। मत्स्य पालन विभाग को जिले मे बीज संचयन एवं उत्पादन को बढ़ावा देने, तालाबो को पट्आ मे देकर मत्स्य पालन की गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश दिए। कृषि यांत्रिकीय विभाग को जिन ग्रामों का उन्नत कृषि यंत्रों के प्रयोग हेतु चयन किया गया है वहां के किसानों को कृषि का प्रशिक्षण देकर होने वाले लाभो के संबंध मे अवगत कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि कृषि, उद्यानिकी, पशु पालन तथा मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनवाएं तथा क्रेडिट कार्ड की राशि से कृषि संबंधित गतिविधियों का लाभ लेने हेतु प्रेरित करे। बैठक मे विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी गई।
कृषि, उद्यानिकी, पशु पालन तथा मत्स्य विभाग नवाचार कर किसानों को करे लाभान्वित: कलेक्टर
Advertisements
Advertisements