डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने वाले प्रदेश के दूसरे किसान बनें गनपत सिंह
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के छतैनी ग्राम के गनपत सिंह डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने वाले प्रदेश के दूसरे किसान बनें। कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम की उपस्थिति मे कृषक गनपत सिंह को डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित दस्तावेज यूनियन बैंक आफ इंडिया उमरिया के शाखा प्रबंधक द्वारा सौंपा गया। यूनियन बैंक के प्रबंधक ने बताया कि यूनियन बैंक द्वारा किसानों को डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड एक लाख 60 हजार रूपये तक की साख सीमा मे बनाएं जा रहे है। इसके लिए किसान का बैंक खाता एक साल पुराना होना चाहिए तथा आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर खाता से लिंक होना चाहिए। किसान यूनियनबैंक आफ इंडिया डाटओडाटइन पर लागिन करके यह सुविधा प्राप्त कर सकता है । डिजिटल केसीसी मे ओटीपी सिस्टम कार्य करता है। इस अवसर पर उन्होने डिजिटल केसीसी बनाने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया।
कृषि, उद्यानिकी के गुर सीखने रवाना हुए किसान, कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के किसानों को किसानी एवं उद्यानिकी के गुर सिखाने के उद्देश्य से कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डीे दिखाकर छत्तीेसगढ़ प्रदेश के लिए किसानो को भ्रमण पर रवाना किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया एवं किसान उपस्थित थे। कृषकों का दल कृषि महाविद्यालय मुंगेली, इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय रायपुर, व्हीएनआर गावा सीड नर्सरी पालि, कृषि विज्ञान केंद्र धमतरी, व्हीएनआर बोरिया, कृषि विज्ञान केंद्र राजनांदगांव, कवर्धा में प्रक्षेत्र एवं मुख्यालय वापसी होगी। यह दल 24 सितंबर को वापस उमरिया आएगा।
जन सुनवाई मे आये लोगो की अधिकारियों ने सुनी समस्यायें, निराकरण के दिये निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
साप्ताहिक जन सुनवाई मे कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी एवं अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम ने कलेक्टर सभागार मे जिले के दूर दराज से आए लोगो की समस्यायें सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई मे शिव प्रसाद कोल चंदिया ने बीपीएल मे नाम जुड़वाने, विमला रैदास खरहाडांड ने लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ दिलाने, संगीता बाई ग्राम कोडार ने पति की मृत्यु के बाद संबल योजना का लाभ दिलाने, सुरेंद्र प्रजापति बमेरा ने न्याय शुल्क मे छूट दिलाने, बृजबिहारी बडागांव ने सरपंच द्वारा जबरन फेसिंग कराने, संध्या गुप्ता घंघरी नाका ने बिजली बिल अधिक आने की शिकायत की।