शहडोल/सोनू खान। अमझोर परिक्षेत्र के ढोलर बीट के राजस्व क्षेत्र के कुए में एक बाघिन का शव मिला है। वन विभाग ने 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है। डीएफओ उत्तर वन मंड़ल गौरव चौधरी ने बुधवार को बताया कि अमझोर वन परिक्षत्र के बीट ढोलर के राजस्व क्षेत्र में कुए में बाघिन का शव मिलने की सूचना मंगलवार शाम को मिली थी। बुधवार को बाघिन का शव निकाला गया। बाघिन के पैर को जी आई तार से बोरी में पत्थर बांधकर शिकारियों ने कुए में फेक दिया था। संदेहियों से पूछताछ पर एक आरोपी ने बताया कि उन्होंने जंगली जानवरों के शिकार के लिए करंट लगाया था जिसमे बाघिन फस कर मर गई। जुर्म छिपाने के लिए आरोपियो ने बाघिन के शव को कुए में फेंक दिया था। जांच के दौरान अभी तक वन विभाग ने 5 संदेहियों को हिरासत में लिया है और उसने एक आरोपी ने जुर्म कबूल लिया है। 4 संदेहियों ने पूछताछ चल रही है। डीएफओ उत्तर वन मंडल गौरव चौधरी ने बताया कि बाघिन का शव लगभग 5 दिन पुराना है।
Advertisements
Advertisements