कुएं मे डूबने से 15 वर्षीय बालक की मौत
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम चिल्हारी नवासी एक 15 वर्षीय बालक की कुएं मे गिरने से मौत हो गई है। बालक का नाम मोहम्मद इमरान पिता अहसान मोहम्मद 15 साल निवासी देवराज नगर थाना रामनगर, जिला सतना बताया गया है। घटना के बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक इमरान अपने कुछ साथियों के साथ खेल रहा था तभी अचानक कुएं मे गिर गया। साथियों द्वारा इसकी जानकारी घरवालो की दी। परिजन जब तक बालक को कुएं से निकाल पाते उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
पिकअप की ठोकर से युवक घायल
उमरिया। स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम परासी निवासी सुनील सिह पिता लल्लू सिह 29 साल को एक पिकअप ने ठोक र मार दी जिससे वह घायल हो गया। घटना के बारे मे प्राप्त जानक ारी के अनुसार युवक मनू रेलवे स्टेशन चौक के पास से जा रहा था तभी सामने से आ रही पिकअप क्रमांक एमपी 54 जीए 0806 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन क रते हुए जोरदार टक्कर मार दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक के विरू द्घ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
हारजीत की बाजी लगाते जुआड़ी गिरफ्तार
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत बाजारपुरा के पास हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे जुआडिय़ों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी जितेन्द्र तेजवानी 39, सूरज सोनी 21, फिरोज खान 24, रवि जयसवाल 24, रवि सितलानी 28, योगेश सिंह 26 साल सभी निवासी बाजारपुरा नौरोजाबाद के है। जहां जुआड़ी बजारपुरा के पास जुआ खेल रहे थे। जिस पर पुलिस ने दबिश देते हुये सभी को धरदबोचा है। इस दौरान पुलिस ने ताश के पत्तों सहित नगद 2150 रुपये जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले पर सभी जुआडिय़ों पर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
बका चमकाते आरोपी गिरफ्तार
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पिपरिया के पास बका चमकते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध मे पुलिस ने बताया की विनोद पिता स्व. लल्ला बैगा निवासी सेमरिया द्वारा पिपरिया तिराहा के पास आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोहे की दराती सहित युवक को गिरफ्तार कर धारा 25 (2)आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।
युवक के साथ की मारपीट
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम कसेरू मे एक युवक के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की रामकुमार पिता सुहावन यादव 40 निवासी कसेरू अपने खेत मे काम कर रहा था तभी नत्थूलाल यादव एवं रामनरेश यादव दोनो निवासी कसेरू वहां पहुंच गये और उसके सांथ गाली-गलौज, करते हुये मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज किया है।