कुएं मे गिर कर वृद्ध की मौत
मानपुर। थाना मानपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बल्हौड मे कल कुएं मे गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार सेम्मू पिता स्व.बुद्धू कोल 50 साल निवासी ग्राम टिकुरी टोला कल रात को अपने घर के कुएं मे अचानक गिर गया । सिंर मे संघातिक चोट लगने से वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आकर शव को बाहर निकलवाया तथा पंचनाामा, पीएम आदि की कार्यवाही के बाद उसे परिजनो को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की है।
नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज
उमरिया। जिला के इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम चिल्हारी मे नाबालिक लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिक लड़की का अपहरण किसी अज्ञात आरोपी ने कर लिया है। परिजनों ने इस मामले मे इंदवार थाने मे शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस ने बताया कि संभवत लड़की को बहला-फुसलाकर कहीं ले जाया गया है जिसकी तलाश जल्दी ही कर ली जाएगी।