उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम लोढा मे कल कुएं मे गिरने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार कौशिल्या पिता स्व. जमुना चौधरी 68 निवासी ग्राम लोढा कल अपने घर के कुएं मे नहा रही थी। इसी दौरान वह फिंसल कर कुएं मे जा गिरी। सिंर मे संघातिक चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आकर शव को बाहर निकलवाया तथा पंचनाामा, पीएम आदि की कार्यवाही के बाद उसे परिजनो को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की है।
महिला से की मारपीट
उमरिया। नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निपनिया मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती ममता सिंह पति संजय सिंह राठौर 26 साल निवासी निपनिया के साथ उसका पति संजय सिंह पिता जगदीश सिंह राठौर ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।
जुआं खेलते पांच जुआड़ी गिरफ्तार
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिगुडी मे अवैध रूप से जुआं खेलते पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक सिगुडी मे जुआं फड़ संचालित हो रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सिगुडी मे शासकीय स्कूल के पास मे चल रहे जुआं फड़ पर छापामार कारवाई की गई। जिसमे अजय पिता प्रेम दास पटेल 39, भईया पिता रमेश बैगा 30, बसुन पिता सेमलिया बैगा 50, गोरे लाल पिता कल्लू बैगा 36 एवं लल्लू घासी पिता धोकल घासी 29 सभी निवासी ग्राम सिगुडी को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने ताश के बावन परी सहित नगद 830 रूपये जब्त किया है। इस मामले मे पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध 13 जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की है।