कुएं मे गिर कर अधेड़ की मौत
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत आजाद मोहल्ले मे विगत दिवस कुएं मे गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार रामप्रसाद पिता गोकुल चौधरी 55 निवासी आजाद मोहल्ला मानपुर घर सामने स्थित सार्वजनिक कुएं मे फिंसल कर कुएं मे जा गिरा। सिंर मे संघातिक चोट लगने से अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आकर शव को बाहर निकलवाया तथा पंचनामा, पीएम आदि की कार्यवाही के बाद उसे परिजनो को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की है।
युवक से मारपीट पर अपराध दर्ज
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत पाली प्रोजेक्ट तिराहा के पास एक युवक के सांथ मारपीट पर पुलिस ने चार आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस संजू पति स्व. ददन सिंह बिसेन 36 वर्ष निवासी ग्राम सूखा हाल वार्ड क्रमांक 6 पाली के सांथ आनंद गुप्ता, गुड्डू पाण्डेय, रमेशी विश्वकर्मा एवं अज्जू विश्वकर्मा सभी निवासी पाली प्रोजेक्ट द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा 341, 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।