कुआं धसकने से तीन की मौत

ब्यौहारी मे सफाई करने घुसे थे मजदूर
शहडोल/सोनू खान।कोरोना की बढ़ते मामलों व मौत के के बीच शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । जहां घर के आंगन में स्थित कुए पुराने की सफाई के दौरान कुआ धसक जाने से मकाना मालिक समेत 2 अन्य लोगो की कुए के मलबे से दबने से मौत हो गई । मामले की जानकारी लगते ही ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुची और बचाव कार्य जारी किया, घंटो चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कुए के मलबे में दबे 3 शवो को बाहर निकाला गया । ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम  पपरेडी निवासी रमेश सेन अपने मकाना के पिछले हिस्से में बने पुराने कुए की सफाई के लिए गांव के मोतीलाल कोल व राजेश गोंड को बुलाकर सफाई करा रहे थे,  तभी अचानक कुए की मिट्टी धसकने लगी और देखते ही देखते मोतीलाल कोल व राजेश गोंड कुए में जमीदोज हो गए , तभी उन्हें बचाने के लइये कुए में उतरे रमेश सेन भी कुए के मलबे में दब गए , इस बात की जनाकरी लगते ही मौके पर पहुची ब्यौहारी पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चालू कराया, कुए के मलबे को निकालने को निकालने के लइये 3 जेसीबी मशीन लगाई गई, 8 घंटे चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीनों का शॉव कुए से बाहर निकाला गया । वही इस मामले ब्यौहारी एसडीओपी का कहना है कि कुए की सफाई के दौरान कुआ धसने से मकाना मालिक सहित 2 अन्य लोगो फंसे हुए  है। जिनको रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *