कुंए मे गिरने से महिला की मौत
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम सिगुड़ी मे कुंए मे गिरने से एक महिला की मौत हो गई। मृतिका का नाम श्रीमती अमसिया पति बृजेश प्रजापति 34 निवासी सिगुड़ी बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार अमसिया कल अपने कुंए से नहाने के लिये पानी निकाल रही थी तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह कुंए मे गिर गई। जानकारी लगते ही आनन-फ ानन मे परिजनों द्वारा महिला को कुएं से बाहर निकाला गया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे तभी रास्ते मे ही महिला ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीएम, पंचनामा आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
अग्निदग्धा महिला की मौत
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम कछारी मे आगजनी से महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतिका का नाम श्रीमती गौरी बाई सिंह पति मोहन सिंह गोंड़ 28 साल निवासी कछारी की है। पुलिस के मुताबिक गत दिनो महिला खाना बना रही थी, तभी वह आग की चपेट मे आ गई। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई। आनन फानन मे परिजनों ने स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया था, जहां महिला का उपचारार्थ के दौरान मृत्यु हो गई। मामले पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
बाइक की ठोकर से युवक गंभीर
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत पाली प्रोजेक्ट कालोनी मे बाइक की ठोकर लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक सुनील सिंह पिता स्व.चंदन सिंह ठाकुर 35 साल निवासी पाली प्रोजेक्ट कालोनी जो कि किसी काम से जा रहे थे, तभी पेट्रोल पंप के पास मंगठार रोड मे वाहन क्र. यूपी 60 एजे 0766 का चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट कर मौके से फरार हो गया। इस हादसे से युवक को गंभीर चोटे पहुंची है। घायल की शिकायत पर पुलिस ने बाइक चालक के विरूद्ध धारा 279,337 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
घर से सोने-चांदी के आभूषण पार
उमरिया। मानपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत बीती रात वार्ड नं.1 ब्लाक कालोनी मानपुर मे एक घर से अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कल्पना पति प्रशांत पाण्डेय 36 साल अपने घर मे सो रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने घर मे घुसे और रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित पचास हजार नगदी ले उड़ाये हैं। फरियादिया की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 457, 380 ताहि के तहत अपराध दर्ज करते हुये चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम मझखेता मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक किरन्तु पिता ब्रजलाल बैगा 18 वर्ष निवासी मझखेता के सांथ स्थानीय निवासी ललन गोंड द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।