किसानों से लंबित बीमा दावे आमंत्रित

किसानों से लंबित बीमा दावे आमंत्रित
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के कृषको से लंबित बीमा दावे शीघ्र प्रस्तुत करने की अपील की है। अपील मे कहा गया है कि जिन कृषकों के वर्ष 2018-19 एवं उसके बाद के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा दावे के प्रकरण लंबित हों या विसंगतिपूर्ण हों, वे समस्त दस्तावेजों, बीमा की रसीद, जमीन का विवरण व ऋण पुस्तिका, केसीसी, बैंक खाते का विवरण, आधार कार्ड के साथ अपना दावा कार्यालय उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास मे प्रस्तुत कर सकते हैं।

बज्रपात से मृत्यु पर आर्थिक सहायता
उमरिया। अनुविभागीय अधिकारी मानपुर सिद्धार्थ पटेल ने बताया कि अरूण सिंह पिता स्व. धनी सिंह निवासी ग्राम मझौली की मृत्यु आकाशीय बिजली से होने पर उनने निकटतम वैध वारिस पत्नी सीमा सिंह को दो लाख रूपये व मां बिट्टी बाई को दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

कर्मकार कल्याण मण्डल मे पंजीयन 31 तक
उमरिया। मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल मे पंजीयन का एक और मौका दिया गया है। पात्रता मे आने वाले ऐसे निर्माण श्रमिक जिन्होंने अभी तक अपना पंजीयन नहीं कराया है, वे 31 मार्च तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। इसी प्रकार मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के पंजीकृत हितग्राही जिनका भौतिक सत्यापन नही हुआ है, उनसे अपने पंजीयन का भौतिक सत्यापन कराने का आग्रह किया गया है। जिनके पंजीयन मे नाम पता, बैंक खाता नम्बर, आधार नम्बर में या अन्य कोई त्रुटि है तो उसका शुद्धिकरण ग्रामीण क्षेत्र मे जनपद पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में नगर पालिका, नगर पंचायत में आवेदन देकर कराया जा सकता है।

चंदिया में शांति समिति की बैठक संपन्न
चंदिया/झल्लू तिवारी। होली एवं शबे बारात को दृष्टिगत रखते हुए तहसील मुख्यालय मे गत दिवस शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे थाना प्रभारी चंदिया, सीएमओ नगर परिषद, सब इंजीनीयिर एमपीईबी, जनप्रतिनिधि, नगर सदर तथा गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे। समिति की बैठक मे जुलूस, सभाओं, सार्वजनिक लंगर को कोविड-19 नियमों के तहत प्रतिबंधित किया गया है। जबकि डीजे, बैंड अथवा ध्वनि विस्तारक यंत्रों की अनुमति प्राप्त करने के पश्चात ही उपयोग करने, शराब दुकान बंद रखे जाने, जल का दुरूपयोग नही करनें, चंदा वसूली नही करनें, विद्युत की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने, ग्रामीण क्षेत्रों मे पानी के टैंकर भरवा कर पंचायत मे रखने आदि निर्णय लेते हुए निर्देश दिये गये। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की व्यवस्था नगर परिषद स्तर पर सुनिश्चित किए जाने, शबे बारात के कार्यक्रम में मिलाद, फातिया के समय मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग करने तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदिया के डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ को समुचित की व्यवस्था हेतु कहा गया है।

 

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *