किसानों को ना हो उपार्जन केंद्र पर असुविधा

किसानों को ना हो उपार्जन केंद्र पर असुविधा
गेहूं उपार्जन बैठक मे कलेक्टर ने दिए अधिकारियों निर्देश
उमरिया। जिले मे गेहूं उपार्जन का कार्य 1 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है। उपार्जन संबंधी तैयारियों की कलेक्टर द्वारा समीक्षा की गई। उपार्जन केंद्र पर साफ-सफाई, शेड तथा पेयजल की उचित व्यवस्था रखने, किसानों की किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आयोजित गेहूं उपार्जन संबंधी बैठक मे संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक मे जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार, सहायक आयुक्त सहकारिता आरती पटेल, सहकारिता विभाग के मैदानी अधिकारी, उपार्जन केन्द्रों के प्रभारी एवं आपरेटर, प्रबंधक विपणन संघ तथा सहकारी बैंक के प्रबंधक उपस्थित रहे। बैठक मे कलेक्टर ने बताया कि शासन द्वारा इस बार गेहूं समर्थन मूल्य 1975 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। किसानों से खरीदा जा रहा गेहूं, केंद्र के नोडल अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं विभागीय अधिकारियों को लिखित में सूचित करें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि फ्लेट कांटे से खरीदी प्रतिबंधित रहेगी। उन्होंने उपार्जन केंद्र के सभी कर्मचारियों, ऑपरेटर, हम्माल, तुलावटी, सर्वेयर किसानों से अच्छा व्यवहार करें। केंद्र पर पर्याप्त मात्रा मे छन्ना की व्यवस्था करके रखें तथा अच्छी क्वालिटी के बड़े पंखे रखे। उपार्जन केंद्र पर लगने वाली सामग्री जैसे-धागा, सुतली, माश्चर मीटर, छन्ना, तिरपाल, टैग, परखी, हार्डवेयर आदि की व्यवस्था कर ली जाएं । उपार्जन केंद्र पर सबसे महत्वपूर्ण कड़ी कम्प्यूटर ऑपरेटर होते हैं। उन्हीं से सारी जानकारी प्राप्त होती है तथा वे सभी कार्य को आगे बढऩे मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके लिए सभी कम्प्यूटर ऑपरेटर सजग होकर कार्य करें। उपार्जन कार्य के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी हो इसके लिए अच्छे नेटवर्क वाला डोंगल रखे तथा हो सके तो एक अतिरिक्त सिम भी रखे। बैठक मे कलेक्टर ने कहा कि उपार्जन के दौरान सिर्फ ऑनलाइन ही बिल जनरेट करे। किसी भी स्थिति में ऑफ लाइन बिल जनरेट नहीं होना चाहिए। अगर सर्वर डाउन हो तो किसान और उपार्जन केंद्र के संबंधित प्रतीक्षा करे, सर्वर आने के बाद ही आगे का कार्य करें। कच्ची पर्ची पर भी बिल नहीं बनाए। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसका भी ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि रजिस्टर भी बनाए। प्रतिदिन पंजी भी दर्ज करे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *