विकास यात्रा के पांचवे दिन विधायक शिवनारायण सिंह ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
बांधवभूमि, उमरिया
शासन के निर्देशानुसार जिले मे संचालित विकास यात्रा के पांचवे दिन बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह द्वारा करकेली जनपद पंचायत के ग्राम खाले कठई मे कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि किसान अन्नदाता है। किसानों की बेहतरी से ही देश की बेहतरी संभव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसानों के हित मे अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही है, इससे किसान खुशहाल है और देश की समृद्धि मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। किसानों को प्रदेश मे खेती के लिए शून्य ब्याज दर पर ऋण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मछुआरा क्रेडिट कार्ड, पशु पालकों के क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से प्रति वर्ष 6 हजार रूपये तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से 4 हजार रूपये प्रति वर्ष दिए जा रहे है।
हितलाभ का वितरण
विधायक ने कहा कि किसानों को उनके उत्पादन का उचित मूल्य मिल सके इसके लिए समर्थन मूल्य पर अनाज की खरीदी रबी एवं खरीफ फसलों मे अनुदान मे रासायनिक उर्वरक, कीटनाशकों एवं बीज की उपलब्धता, कृषि क्षेत्र मे उत्पादन बढ़ाने के लिए अनुदान पर यंत्रों की उपलब्धता, नलकूप खनन आदि के लिए अनुदान दिया जा रहा है। इस अवसर पर संग्राम सिंह, गुलाब यादव, प्यारे लाल यादव, एसडीएम बांधवगढ सिद्धार्थ पटेल, यात्रा प्रभारी राजीव गुप्ता, जल जीवन मिशन के अधिकारी, जन अभियान परिषद से शिव शंकर शर्मा तथा जन सेवा मित्र उपस्थित थे। कार्यक्रम मे विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह द्वारा लोकार्पण एवं भूमि पूजन के साथ ही विभिन्न योजनाओं पेंशन, उचित मूल्य दुकान के माध्यम से खाद्यान्न, संबल कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, आयुष्मान कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितलाभ वितरित किए गए।
दिलाई जल संरक्षण की शपथ
विकास यात्रा के दौरान ग्राम मझगवां पहुंचने पर विधायक शिवनारायण सिंह के नेतृत्व मे गांव मे जल यात्रा निकाली गई। ग्रामीणों को जल के संरक्षण, संवर्धन, प्रबंधन के संबंध मे संवाद के माध्यम से जानकारी दी गई तथा जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विधायक ने उज्जवला योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र परिवार को मिले, इसके लिए संबंधित अधिकारी ग्रामीणों से संपर्क कर आवेदन प्राप्त करें तथा उन्हें हितलाभ उपलब्ध कराए।
किसानों के हित मे अनेकों योजनाएं संचालित कर रही सरकार
Advertisements
Advertisements