राहुल गांधी ने गुजरात में किए ये बड़े एलान
नई दिल्ली। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कई चुनावी वादे किए और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर गुजरात में कांग्रेस की सरकार आती है तो उपभोक्ताओं को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे। दरअसल, राहुल गांधी साबरमती रिवरफ्रंट पर कांग्रेस की परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता पर आने के बाद गुजरात के किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी और आम उपभोक्ताओं को भी 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। इसके साथ ही तीन लाख रुपये तक का कृषि ऋण माफ किया जाएगा। राहुल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात ड्रग्स का सेंटर बन गया है। सारे ड्रग्स मुंद्रा पोर्ट से निकल रहे हैं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आखिर क्यों इन मामलों को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। हर 2-3 महीने में मुंद्रा पोर्ट में ड्रग्स मिलते हैं, जो गुजरात के युवाओं के भविष्य को नष्ट कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हजारों स्कूल बंद कर दिए थे लेकिन, कांग्रेस 3000 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलेगी। राज्य में लड़कियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह बेरोजगारी खत्म करना चाहते हैं। गुजरात में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने पर फोकस होगा। राहुल ने गारंटी देते हुए कहा कि गुजरात में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। दरअसल, गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल राज्य की जनता को लुभाने में लगे हैं। इसी कड़ी में आज राहुल गांधी ने भी गुजरात की जनता से कई चुनावी वादे किए।