नई दिल्ली, जालंधर, चंडीगढ़ । केन्द्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों के विरोध में शुक्रवार सुबह 6 बजे से किसानों का भारत बंद शुरू हो जाएगा। दिल्ली बॉर्डर आंदोलन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर यह बंद सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान दूध व फल-सब्जी जैसी रोजमर्रा की जरूरत वाली चीजों की सप्लाई भी ठप रहेगी। इसके अलावा किसान सड़क आवाजाही से लेकर रेलवे ट्रैक पर पूरी तरह जाम रखेंगे। किसानों के जाम के दौरान सिर्फ मेडिकल एमरजेंसी यानी एंबुलेंस, अस्पताल को छूट रहेगी। इसके अलावा सेना तक की गाडिय़ां रोकी जाएंगी। किसान संगठनों के बंद को देखते हुए बस व रेल सेवा ठप रहेगी। हालांकि रेलवे या पंजाब रोडवेज की तरफ से अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन अफसर कह रहे हैं कि जब सड़क व रेलवे ट्रैक जाम रहेंगे तो वहां से सेवा जारी नहीं रखी जा सकती। इस वजह से जाम व प्रदर्शन शुरू होते ही बसें व ट्रेनें जहां होंगी, वहीं रोक दी जाएंगी। कोशिश की जा रही है कि इन्हें किसी ऐसी जगह पर रोका जाए, जहां इंतजार करने पर यात्रियों को खाने-पीने की सुविधा भी मिल सके।
किसानों का भारत बंद आज
Advertisements
Advertisements