अनुदान के नाम पर की जा रही अवैध वसूली, नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ
उमरिया। कृषि विभाग मे व्याप्त भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के चलते किसानो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत है कि विभाग मे बीज वितरण मे व्यापक अनियमिततायें की जा रही हैं। वहीं अनुदान के प्रकरण बनाने के लिये हितग्राहियों से खुलेआाम रूपयों की मांग की जा रही है। किसानो ने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारी सत्र 2020-21 रबी फसल मे चना एवं गेहूं के बीज वितरण मे किसी प्रकार की राहत न देकर बीज के लिये राशि जमा करने को कह रहे हैं। शासन ने गेहूं के बीच पर मिलने वाले अनुदान को समाप्त कर दिया है। जबकि चना बीज पर 50 प्रतिशत सब्सिडी है, परंतु कृषि विभाग पूरी राशि जमा करा रहा है। किसान बाद मे राशि मिलने को लेकर सशंकित हैं। इसी तरह प्रदर्शन के लिये मुफ्त मिलने वाले 75 किलो चना बीज देने पर कृषि विभाग 3812 रूपये कीमत का ट्रायकोडर्मा, जिंक सल्फेट, कल्चर और स्प्रे पंप लेने का दबाव बना रहा है। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा उन्नत खेती को बढ़ावा देने कई प्रकार की सुविधायें किसानो के लिये संचालिक की जा रही है परंतु विभाग मे वर्षो से जमे अधिकारी और कर्मचारी इस पर पलीता लगाने पर आमदा हैं। विभाग मे पदस्थ उप संचालक निरंकुश अमले पर कार्यवाही करने की बजाय उन्हे संरक्षण दे रहे हैं। किसानो ने कलेक्टर से इस संबंध मे कार्यवाही की मांग की है।
किसानो से धोखाधड़ी कर रहा कृषि विभाग
Advertisements
Advertisements