किशोरी को प्रताडि़त करने पर भाजपा आईटी सेल सह संयोजक के खिलाफ मामला दर्ज

बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग किशोरी को प्रताडि़त करने के मामले मे पुलिस ने भाजपा आईटी सेल के जिला सह संयोजक राहुल सीतलानी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी राहुल शीतलानी ने पहले युवती से फोन पर बातचीत करनी शुरू की, फिर फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे मिलने के लिये मजबूर करने लगा। वह आये दिन स्कूल जाने के समय छात्रा के आगे-पीछे चक्कर लगा कर छेडख़ानी भी कर रहा था। परेशान किशोरी द्वारा हरकतों की जानकारी देने पर परिजनो ने इसकी शिकायत पुलिस को की। जिस पर आरोपी के विरूद्ध धारा 354, 354घ (1) (ई ), 506 एवं (।।), 12 पाक्सो एक्ट का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है। थाना प्रभारी डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
पहले भी जान दे चुकी है एक युवती
बताया गया है कि राहुल सीतलानी एक आदतन बदमाश है, जिसकी छेडख़ानी से तंग आकर इससे एक युवती को अपनी जान भी गवानी पड़ी है। यह मामला भी नौरोजाबाद थाना क्षेत्र का है, जिसमे आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी, छेडख़ानी, घूरने तथा पीछा करने से परेशान बच्ची की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया था। जिसके बाद भी आरोपी द्वारा लगातार प्रताडि़त करने के कारण युवती ने 20 फरवरी 2020 को फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी। इस मामले मे करीब 90 दिन जेल मे रहने के बाद बाहर निकलते ही उसने फिर से गंदी हरकतें शुरू कर दी हैं।
बदनाम व्यक्ति को दिया पद
ताज्जुब की बात यह है कि ऐसे बदनामशुदा व्यक्ति को भाजपा द्वारा आईटी सेल का जिला सह संयोजक बनाया गया है। दिनांक 10 नवंबर 2022 को जारी नियुक्ति पत्र मे जिला सह संयोजक नितिन बाशाणी के हस्ताक्षर है। सत्ताधारी संगठन का पद मिलते ही राहुल के हौंसले और भी बुलंद हो गये।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *