काशी में मोदी संग शिवराज

PM के सामने MP के कामकाज का दिया प्रजेंटेशन, अन्य राज्यों से बेहतर हुआ केंद्रीय योजनाओं पर काम

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने प्रजेंटेशन दिया। कॉन्क्लेव में 11 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। शिवराज ने अपने प्रजेंटशन में MP में केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति बताई। मुख्य रूप से प्रधानमंत्री स्वनिधि, आयुष्मान भारत और पीएम आवास योजना की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा पिछले एक साल में बनाए गए कानूनों से भी अवगत कराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनारस प्रवास के दौरान यह कॉन्क्लेव आयोजित किया गया। इसमें बीजेपी शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। पीएम ने सभी राज्यों के कामकाज की समीक्षा की। इस दौरान सीएम शिवराज ने यह भी बताया कि प्रदेश में ‘लव जिहाद’ के खिलाफ सख्त कानून ‘मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक-2020′ और पत्थरबाजों पर नकेल कसने के लिए ‘सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण कानून’ बनाया है।

मध्यप्रदेश में दूसरे राज्यों से बेहतर स्थिति

मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि केंद्र की योजनाओं के क्रियान्वयन में मप्र की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है। मुख्यमंत्री ने जिन योजनाओं का प्रजेंटेशन दिया है, उन पर सरकार का फोकस रहा है। कोरोना की पहली लहर के कारण रेहड़ी-पटरी वालों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया था। इसके लिए पीएम स्वनिधि योजना के तहत प्रदेश के 5,68,629 शहरी स्ट्रीट वैंडर्स को 10-10 हजार रुपए का लोन दिया जा चुका है।

मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री शहरी स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि योजना का लक्ष्य हासिल करने वाला पहला राज्य है। इस योजना को ग्रामीण इलाकों में भी लागू किया गया है। इसी तरह केंद्र की आयुष्मान भारत के तहत प्रदेश में 2 करोड़ 42 लाख कार्ड बन चुके हैं। इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बैठक में पीएम आवास योजना की जानकारी भी दी, जिसमें बताया गया कि प्रदेश में अब तक 1 लाख 29 हजार हितग्राहियों को मकान उपलब्ध कराया गया है।

 सीखने का भी मौका मिलेगा
मुख्यमंत्री ने भोपाल से रवाना होने से पहले सोमवार को कहा था कि बीजेपी शासित कई राज्यों ने अच्छे काम किए हैं। मध्यप्रदेश में केंद्र की योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन हुआ है। इसका प्रजेंटेशन प्रधानमंत्री के सामने दिया जाएगा। इसके साथ ही जिन राज्यों ने बेहतर काम किया है, उनसे सीखने का मौका भी मिलेगा।

उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे सीएम शिवराज
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रचार की कमान संभालेंगे। बलिया में 19 दिसंबर को शिवराज जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ करेंगे। यूपी में छह अलग-अलग स्थानों से यात्राएं प्रारंभ होंगी। इनके उद्घाटन में राष्ट्रीय नेताओं की उपस्थिति रहेगी। बिजनौर, मथुरा, झांसी, आंबेडकर नगर व बलिया से 19 दिसंबर को यात्राएं शुरू होंगी। जबकि गाजीपुर से 20 दिसंबर को यात्रा प्रारम्भ होकर आगे बढ़ेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश जन विश्वास यात्रा की शुरुआत करेंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *