काली नृत्य के दौरान आग की चपेट मैं झुलसा युवक, गंभीर अवस्था में कराया गया भर्ती

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। शहड़ोल व अनूपपुर जिले की सीमा पर स्थित  खम्हरिया तिराहे में उस हड़कंप मच गया , जब काली जी के पोषाग पहने हाथ मे खप्पड़ में अंगार लेकर  काली नृत्य कर रहा शख्स  आग की चपेट में आ गया ज़ जब तक कोई कुछ समझ पाता वह बुरी तरह आग से झुलस गया था,  जिसे आनन फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहा उसका उपचार जारी है । इस दौरान भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई थी । शहड़ोल व अनूपपुर जिले की सीमा से लगे  जैतपुर व कोतमा थाना क्षेत्र के मध्य स्थित खम्हरिया तिराहे में नव रात्रि कें पर्व पर पूजा पाठ के साथ साथ काली नृत्य किया जा रहा था , जिसमे कई लोग काली पोषाग पहनकर खप्पड़ में अंगार लेकर नृत्य कर रहे थे , जिसे देखने लोगो की भारी भीड़ एकत्रित थी, गुड्डा माहरा नामक व्यक्ति जो कि काली पोषाग पहनकर काली नृत्यवकर रहे थे काली नृत्य चल ही रहा था कि अचानक उनके पोषाग में आग लग गई, और देखते ही देखते सख्स आग लोपटो में घिर गया, वहां मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते वह बुरी तरह जल चुका था, जिसे आनन फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहा उसका उपचार जारी है । इस दौरान भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई थी।
अज्ञात कारणों से महिला ने लगाई फांसी 
शहडोल। कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी के समीप अलीगढ़ महिला ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे क्वार्टर के पीछे अधेड़ महिला का पेड़ से लटका शव देखकर गुरुवार की सुबह लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी पहुंची पुलिस ने महिला के शव को घटनास्थल से उतरवाकर जिला अस्पताल पीएम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी कोतवाली संजय जयसवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि मृतक महिला सुनीता सिंह पति फने सिंह बुढार थाना क्षेत्र के नंवगई की रहने वाली है मृतक महिला की पुत्री जिला अस्पताल में भर्ती थी जिसे वह देखने के लिए बुधवार की शाम अपने घर से अस्पताल के लिए निकली थी जिसके बाद ना वह तो अस्पताल पहुंची और ना ही वापस घर जिला अस्पताल में उपचार करा रही पुत्री 17 वर्षीय खुद  घर पहुंच गई जब पिता ने पुत्री से मां की जानकारी ली तो पुत्री भी अनजान थी। पुलिस के अनुसार गुरुवार को रेलवे कॉलोनी क्वार्टर के पीछे मुनगा के पेड़ में साड़ी का फंदा बनाकर मृतक महिला अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है पुलिस को महिला के पास से शासकीय विद्यालय फिश की जमा  पर्ची मिली थी जिसके आधार पर पुलिस ने महिला की शिनाख्त कर मामले की जानकारी उसके पति को दी पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की पुत्री जिला अस्पताल में भर्ती थी जिसे देखने वह जिला अस्पताल आई थी जिसकी गुरुवार की सुबह रेलवे कॉलोनी में पेड़ से लटकी लाश मिली है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामला संदिग्ध है मामले की बारीकी से पड़ताल की जा रही है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *