कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव जीतेगी भाजपा: दिलीप पांडे
बांघवभूमि, उमरिया
भारतीय जनता पार्टी की अति आवश्यक बैठक गत दिवस अध्यक्ष दिलीप पांडे की उपस्थिति मे जिला भाजपा कार्यालय उमरिया मे संपन्न हुई। बैठक मे आगामी 1 जून को होने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा के प्रवास कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 वर्ष की पूर्णता पर आयोजित होने वाले 15 दिवसीय कार्यक्रम व समर्पण निधि के संबंध मे चर्चा की गई। इस अवसर पर जिले के कार्यकर्ताओं से भोपाल जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का अभिनंदन करने तथा प्रधानमंत्री का 8 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने की बात कही गई। सांथ ही जिलाध्यक्ष द्वारा आगामी कार्यक्रमों के लिये प्रभारियों की घोषणा की गई। इनमे अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रभारी जिला महामंत्री दीपक छतवानी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रभारी अर्जुन सिंह सैयाम, महिला मोर्चा के प्रभारी सुमित गौतम, किसान मोर्चा के प्रभारी इंद्रपाल सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी राकेश द्विवेदी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रभारी केशव यादव एवं प्रकोष्ठ के संयोजक राहुल सिंह, ब्रजेश उपाध्याय एवं विनय मिश्रा शामिल हैं। बैठक मे डिजिटलाइजेशन के रजिस्टर जमा करने पर पिपरिया मंडल अध्यक्ष सुंदर यादव का अभिनंदन किया गया। वहीं नवगठित प्रकोष्ठ के संयोजक विश्वजीत पांडे, सचिन गुप्ता, रामस्वरूप मिश्रा, संतोष चतुर्वेदी, सुजीत भदोरिया का भी अभिनंदन जिला भाजपा अध्यक्ष द्वारा किया गया। श्री पाण्डेय ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव मे सभी कार्यकर्ता सामंजस्य बिठाते हुए अपनी-अपनी सहभागिता तय करें। पंचायत चुनाव मे भाजपा का कार्यकर्ता पूरे प्राण पढ से लगा हुआ है। सभी पंचायत और जनपद क्षेत्र मे भाजपा के प्रत्याशी विजया होंगे। बैठक मे धनुषधारी सिंह चंदेल, अरुण चतुर्वेदी, राकेश द्विवेदी, इंद्रपाल सिंह, राहुल सिंह, प्रमोद साहू, सुंदर यादव, नीरज चंदानी, बिमल शर्मा, राजेंद्र कोल, राजेंद्र विश्वकर्मा, विनोद सिंह, कुसुम सिंह, कमलेश गुप्ता, अमित सिंह सहित बड़ी संख्या मे पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव जीतेगी भाजपा: दिलीप पांडे
Advertisements
Advertisements