दिफू। असम के कार्बी आंगलोंग जिले से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। पुलिस अधीक्षक संजीव सैकिया ने बताया कि हथियार और गोला बारूद दिफू-धनसिरी रोड के पास जंगल में शिविर के अंदर छिपाया गया था। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर बरामदगी की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद किए गए सामान में दो ग्रेनेड, 69 गोला-बारूद और एके-47 राइफल की एक मैगजीन, 12 एसएलआर और दो पिस्तौल मैगजीन शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि गोला-बारूद को लगभग चार महीने पहले उग्रवादी संगठन दिमासा नेशनल लिबरेशन ट्राइबल (डीएनएलटी) ने छिपाया था। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश की जा रही है।
कार्बी आंगलोंग के जंगल में मिला हथियारों का जखीरा
Advertisements
Advertisements