शहडोल/सोनू खान । जिले की गोहपारू पुलिस ने एक कार और बाइक से गांजा बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि थाना गोहपारू क्षेत्रांतर्गत दिनांक 10 मार्च को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति एक कार में गांजा बेचने हेतु रखे हैं एवं मोटर सायकिल से सेम्पल दिखाने हेतु ग्राम अंकुरी तरफ से ग्राम सालदा तरफ आ रहा है। सूचना पर गोहपारू पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम अंकुरी व साल्दा के बीच पहुंचकर नाकाबंदी की गई। कुछ देर बाद एक व्यक्ति एक मोटर सायकिल कमांक एमपी 18 एमएच 6703 में ग्राम अंकुरी तरफ से आता दिखा। जिसे रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम राजकुमार उर्फ संजय गुप्ता पिता ईश्वर गुप्ता उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम पैलवाह का होना बताया। उसके पीछे कुछ दूरी पर एक सफेद रंग की कार कमांक एमपी 18 सीए 0562 आते दिखाई दिया। जिसे रोककर कार में बैठे तीनों व्यक्ति से पूछताछ की गयी तो उन्होने अपना नाम रमाकांत गुप्ता पिता छोटेलाल गुप्ता उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम खमरौंध थाना बुढार, मुकेश गुप्ता पिता प्रेमचंद गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी पैलवाह थाना गोहपारू एवं अजय सिंह पिता बृजभान सिंह गोड उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सल्दा का होना बताया। उक्त कार एवं मोटर सायकिल की तलाशी लेने पर दोनों वाहनो से कुल 35 किलो 680 ग्राम अबैध मादक पदार्थ गांजा एवं एक मोटर सायकिल व एक कार जिसकी कुल कीमती करीब 5,08,400 रूपये का जप्त कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं उसके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी गोहपारू ज्योति सिंह सिकरवार के नेतृत्व में आर0 कृष्ण नारायण मिश्रा, अमृतलाल प्रजापति, सतीश सिंह, कमल मौर्य, भगत सिंह एवं हृदेश भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements