चमोली। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाखी के निकट एक स्विफ्ट कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार 05 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ और पुलिस की टीमो ने मौके पर जाकर देखा तो उसमें 05 लोग मौके पर ही मृत पाए गए। एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी मौके पर पहुंची और पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा सभी शवों को गहरी खाई से निकाला गया, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। बताया गया है कि सभी मृतक एक ही परिवार के हैं जो चमोली के समीप शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। वहीं पाखी के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी और मौके पर ही सभी 05 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और परिवार में मातम छाया हुआ है। सभी मृतक नीति घमसाली के रहने वाले हैं। जिलाधिकारी स्वाति एस भदोरिया ने बताया कि घटना देर रात की है, जिसके कारणों की जांच की जा रही है। एनएच की लापराही सामने आ रही है जिनके खिलाफ एफ.आई.आर.दर्ज कराई जाएगी।
कार खाई में समाई, पांच की मौत
Advertisements
Advertisements