कागजों मे बना दिया खेल मैदान

कागजों मे बना दिया खेल मैदान
नौगमा ग्राम पंचायत मे खेली गई सरकारी पैसों की होली, कलेक्टर से कार्यवाही की मांग
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। शासन द्वारा ग्रामीण अंचलों के विकास के लिये लाखों रूपये का आवंटन इसलिये किया जाता है ताकि वहां के बाशिंदों का जीवन-स्तर बेहतर हो सांथ ही उनहे मूलभूत सुविधायें मुहैया कराई जा सके। परंतु पंचायतों मे बैठे भ्रष्ट जनप्रतिनिधि और कर्मचारी जनता तक योजनाओं की एक बूंद भी नहीं पहुंचने दे रहे। इसका ताजा प्रमाण जनपद मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत नौगमा है, जहां सरपंच और सचिव ने मिल कर लाखों रूपये का गबन किया गया है। इन दोनो की मिली भगत से कई निर्माण कागजों पर ही कर लिये गये। इस बात का खुलासा स्वयं ऑडिटर द्वारा सार्वजनिक रूप से किया जा रहा है। बताया गया है कि ग्राम पंचायत मे हुए कार्यो की जांच करने पहुंचे ऑडिटर पंकज पटेल बीते 15 दिनो से प्रयास कर रहे हैं परंतु सरपंच श्रीमती बबीता पटेल व सचिव प्रेमदास सिंह उनका सहयोग नहीं कर रहे हैं।
लील गये लाखों रूपये
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा महुआर टोला मे 10 एवं 15 लाख रूपये की लागत से खेल मैदान तथा रपटा कम स्टॉप डेम बनवाये जाने की बात कही जा रही है। जबकि मौके पर खेल मैदान जैसी कोई चीज दिखाई नहीं देती। वहीं स्टॉप कम रपटा डेम भी बेहद गुणवत्ताविहीन है। जानकारों का मानना है कि इन निर्माण कार्यो पर महज 1 या 2 लाख रूपये ही व्यय किया गया है। शेष राशि सरपंच व सचिव द्वारा बंदरबांट कर ली गई है।
भ्रष्टाचार का बनाया रिकार्ड
वही ग्राम पंचायत नौगमां के निवासियों का कहना है कि बीते 7 वर्षो मे सरपंच और सचिव ने मिल कर करोड़ों रूपये की हेराफेरी की है। उनके द्वारा खेत तालाब, मेड़बंधान, कपिल धारा, प्रधानमंत्री आवास आदि योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर हितग्राहियों से जम कर वसूली की गई है। इतना ही नहीं वृद्धावस्था, विकलांग तथा विधवा पेंशन वाले गरीबों तक को नहीं छोड़ा गया है। ग्राम पंचायत के मस्टर रोल मे ऐसे कई नाम दर्ज हैं जो मजदूरी करने लायक ही नहीं हैं। उन्होने बताया कि लाखों रूपये तो मस्टर रोल मे धांधली तथा फर्र्जी ट्रैक्टर के बिल लगा कर निकाल लिये गये हैं। ग्राम पंचायत मे ठेके से बनवाये गये शौचालय भी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे हैं।
जिला स्तरीय टीम करे जांच
स्थानीय लोगों ने बताया के पंचायत के ग्राम सेहरा मे महादेव सिंह के घर से देवीदीन पाल के घर तक बनवाई गई महज 35 मीटर सीसी रोड पर 15 लाख रूपये खर्च किये गये हैं। अधूरे पड़े 3 स्टॉप डेमो के नाम पर 30 लाख रूपये निकाल लिये गये है। प्रधानमंत्री रोड सेहरा से भरतपुर नदी तक कामता पटेल के घर होते हुए बनाई गई घटिया सड़क पर 13 लाख रुपये लागत दर्शाई गई है। ग्रामीणो की मांग की है कि बीते 7 वर्षाे मे ग्राम पंचायत द्वारा कराये गये निर्माण कार्यो तथा खरीदी की जिला स्तरीय टीम से जांच कराई जाय।
जांच के उपरांत होगी कार्यवाही
ग्राम पंचायत नौगमा मे भ्रष्टाचार की शिकायतों की निष्पक्ष जांच कराई जायेगी। सांथ ही इस मामले दोषी पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी।
श्रीमती इला तिवारी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जिला पंचायत, उमरिया

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *