कांग्रेसियों ने बजाई थाली और ताली
पीएम मोदी की अपील का एक साल पूरा होने पर मनाया सनक दिवस
उमरिया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विगत 24 मार्च 2020 को कोरोना दूर भगाने के लिए देश की जनता से ताली और थाली बजाने की अपील का एक वर्ष पूर्ण होने पर असंगठित मजदूर कांग्रेस द्वारा सनक दिवस मनाया गया। इस मौके पर गांधी चौक मे कांग्रेसियों ने थाली और ताली बजाई तथा नारेबाजी की। असंगठित कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निरंजन प्रताप सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष आज ही के दिन देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के लिए थाली बजाने की अपील की थी। इसके बाद बिना तैयारी के अचानक लाकडाउन घोषित कर दिया गया। प्रधानमंत्री की इस सनक भरी घोषणा से दूरस्थ प्रांतों मे काम करने वाले मजदूरों तथा नागरिकों मे अफरातफरी मच गई। सरकार के अदूरदर्शी निर्णय के कारण हजारों लोग छोटे-छोटे बच्चों, बुजुर्गो और महिलाओं के सांथ पैदल ही अपने घरों को निकल पड़े। इस दौरान कई मजदूरों और उनके परिजनो को दुर्घटनाओं, ट्रेन हादसों तथा बीमारी के कारण अपनी जान गवानी पड़ी। जिसके विरोध मे यह आयोजन किया गया है। कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, ब्लाक अध्यक्ष अमृत लाल यादव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, उदय प्रताप सिंह, जिला कांग्रेस असंगठित कामगार के अध्यक्ष निरंजन सिंह, जिला प्रवक्ता अशोक गौंटिया, सेवा दल के अध्यक्ष संतोष सिंह, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह, श्रीमती सावित्री सिंह, केपी सिंह, दुर्गा गुप्ता, राघवेंद्र सिंह, श्रीमती शकुंतला धुर्वे, पीएन राव, सतवंत सिंह, मो. नासिर, मयंक प्रताप सिंह, शिशुपाल यादव, राजीव सिंह, विक्रम सिंह, संजय पांडे, लालभवानी सिंह, माधव हेमनानी, धनप्रताप सिंह, खुर्रम शहजादा, अशोक गुप्ता, श्यामकिशोर तिवारी, अयाज खान, शाश्वत सिंघई, अफजल खान, अंकित यादव, शेख सिद्धीक, राजा यादव, मोनू कोरी, सागर असावर, कृष्णा असावर, राजाराम बैगा, पुनीत सिंह, किशोर सिंह लोधी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन उपस्थित थे। सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।