कहा- भाजपा के शासन काल मे अधिकारी नही सुनते किसी की बात
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडाल। भाजपा के शासन काल मे अब लोगो को अधिकरियो पर विश्वास नही रहा शायद यही कारण है कि शहडोल के कांग्रेसियों ने अनूठी पहल करते हुए पं शम्भूनाथ विश्वास विद्यायल में हुई असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए, जैसी अन्य मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ भृत्य को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसियों कहना है कि अधिकरी सुनते नही है इसलिये उन्होंने भृत्य को ज्ञापन सौंपा है। जिले के पं शम्भू नाथ शुक्ल विश्व विद्यालय में हुए असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया में कई गई गड़बड़ी व विश्वविद्यालय मे सहायक प्राध्यापकों की नियुक्त मे योग्य उम्मीदवारों को दरकिनार करते हुए भाई-भतीजावाद के तहत सत्ताधारी पार्टी के मंत्रियों के रिश्तेदारों व चहेतों को भर्ती कर फर्जीवाड़ा एवं भ्रष्टाचार किया गया है। इस घोटाले की निष्पक्ष जांच हो एवं फर्जी भर्तियां निरस्त करने जैसी अन्य मांगो के लेकर पहले नगर भृमण कर कलेक्ट्रेट के सामने विरोध जता कर कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ भृत्य को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप अनूठी पहल की है। विरोध कर रहे कांग्रेसियों का कहना है कि भाजपा के शासन काल मे अधिकरी किसी की नही सुनते इसलिए उन्होंने अधिकरियों को ज्ञापन सौंपने के बजाय चपरासी को ज्ञापन सौंपा है।
कांग्रेसियों ने चपरासी को सौंपा राज्यपाल के नाम का ज्ञापन
Advertisements
Advertisements