अयोध्या मे श्रीम मंदिर निर्माण निर्विध्न संपन्न होने के लिये की ईश्वर से प्रार्थना
उमरिया। मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के आह्वान पर कल जिले भर मे हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस मौके पर कांग्रसजनो ने संकटमोचन हनुमान जी से अयोध्या मे भव्य भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण का कार्य निविघ्न तरीके से संपन्न होने की कामना की। सांथ ही मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम, माता जानकी और हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर देश पर आई कोरोना जैसी विपत्ति, सीमाओं पर अशांति और असंतोष दूर कर सद्भाव व भाईचारे हेतु प्रार्थना की गई। इस मौके पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अजय सिंह द्वारा जिला मुख्यालय स्थित बहराधाम मे हनुमान चालीसा का पाठ किया। जबकि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, पं. रामकिशोर चतुर्वेदी, मनोज सिंह, लालबहादुर सिंह, राजीव सिंह, शिशुपाल सिंह, सुरेश सिंह, संजय अग्रवाल, अमृतलाल यादव आदि कांग्रेसजनो द्वारा अपने-अपने ब्लाक मुख्यालयों मे आयोजित हनुमान चालीसा कार्यक्रमो मे शामिल हो कर ईश्वर की आराधना की गई।