कांग्रेसजनो की जनसेवा जारी
युवा कांग्रेसजनो ने अस्पताल मे मरीजों को वितरित किया दूध और मास्क
उमरिया। कोरोना संक्रमण काल मे गरीबों और जरूरतमंदों को राहत दिलाने के लिये कांग्रेस लगातार जनसेवा मे जुटी हुई है। विगत तीन महीनो से लोगों को अस्पतालों मे भर्ती कराने से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और डाक्टरों से चर्चा कर उन्हे हो रही असुविधा को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं नागरिकों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने तथा राशन, सब्जी और मास्क वितरण जैसे कार्य भी जारी हैं। इसी कड़ी मे कल युवा कांग्रेस के विक्रम प्रताप सिंह ने साथियों सहित शासकीय अस्पताल उमरिया मे मरीजों को दूध एवं मास्क का वितरण किया। इस मौके पर उन्होने बताया कि मप्र कांग्रेस कमेटी के यशस्वी अध्यक्ष कमलनाथ जी, युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव, पूर्व विधायक अजय सिंह एवं जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन मे जिले के सभी कांग्रेसजन इस संकट के समय निस्वार्थ भाव से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। जहां भी मदद की जरूरत है, पार्टी के नेता तत्काल वहां पहुंच कर मरीजों और उनके परिजनो को राहत पहंचाने का कार्य कर रहे हैं। इस कार्य मे देवेंद्र सिंह लाला, शास्वत सिंघई, रोमी रुंगटा, सत्यम गुप्ता आदि की सक्रिय भूमिका रही।