कांग्रेस विधायक के काफिले पर नक्सली हमला

जिला पंचायत सदस्य की गाड़ी पर लगी गोली, नुक्कड़ सभा कर लौट रहे थे

बीजापुरछत्तीसगढ़ के बीजापुर से कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने हमला किया है। बताया जा रहा है कि जिस वाहन में जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप बैठीं थीं, उस वाहन पर गोलियां लगी हैं। सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, विधायक विक्रम मंडावी, जिला पंचायत सदस्य समेत कांग्रेसी नेता गंगालूर गए हुए थे। यहां मंगलवार को साप्ताहिक हाट बाजार में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया था। लौटते वक्त पदेड़ा गांव के नजदीक नक्सलियों ने चलते वाहनों पर फायरिंग की। हालांकि, सभी वाहन वहां से सुरक्षित निकल गए हैं।
काफिले में करीब 10 से 15 गाड़ियां
दरअसल, विधायक विक्रम मंडावी पिछले कई दिनों से अपने विधानसभा क्षेत्र में अंदरूनी इलाकों का दौरा कर रहे हैं। मंगलवार को जब वे नक्सल प्रभावित गांव गंगालूर में नुक्कड़ सभा में शामिल होने गए तो नक्सलियों ने उनपर हमला करने का प्लान बनाया। लौटते वक्त नक्सली पदेड़ा गांव के पास सड़क के किनारे घात लगाए बैठे थे। जैसे ही MLA का काफिला गुजरा नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। इस काफिले में करीब 10 से 15 गाड़ियां थी।जिले के अधिकांश कांग्रेस नेता, जन प्रतिनिधि सब मौजूद थे। हालांकि, वक्त रहते सारी गाड़ियां निकल गई। लेकिन जिला पंचायत सदस्य की गाड़ी में गोली लग गई। इस फायरिंग में सभी बाल-बाल बचे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि, यदि वाहनों को वहां से गुजरने थोड़ा और वक्त लगता तो माओवादी ढलती शाम में काफिले को एंबुश में फंसा लेते।
गृहमंत्री बोले-जवानों ने वहां जाने रोका था
वहीं इस घटना को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि सुरक्षाबलों ने विधायक को रोका था कि उधर न जाएं, पर वो चल गए। वहां जाने के बाद भी उन्हें रोका गया। उन्हें हेलिकॉप्टर से जाने के लिए कहा गया था। मगर वो नहीं माने और गए। वो सकुशल वापस लौट आए हैं, नक्सली हमले की जानकारी सामने नहीं आई है। उनके पीछे जिला पंचायत सदस्य आ रही थीं। उन्होंने जरूर कहा है कि फायरिंग हुई है। इसकी विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
IG ने कहां-जांच कर रहे हैं
बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने कहा है कि जिला पंचायत सदस्य की गाड़ी के आस-पास फायरिंग होने की जानकारी मिली है। उनकी गाड़ी का टायर क्षतिग्रस्त हुआ है। किसी भी जनप्रतिनिधि या किसी सुरक्षाकर्मी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। घटना को लेकर जांच की जा रही है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *