कांग्रेस भवन, गांधी चौक मे होगा ध्वजारोहण
उमरिया। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के सांथ मनाया जायेगा। पार्टी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस पर आज प्रात: 7.30 बजे कांग्रेस भवन मे पूर्व जिलाध्यक्ष जयलाल राय द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। तत्पश्चात प्रात: 8 बजे मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व विधायक अजय सिंह द्वारा गांधी चौक मे तिरंगा फहराया जायेगा। ध्वजारोहण उपरांत श्री सिंह द्वारा प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी का जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक नरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित सभी मोर्चा, संगठनों के अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। समस्त कांग्रेसजनो से उक्त कार्यक्रमों मे उपस्थित रहने की अपील की गई है।
कांग्रेस ने दी जिलेवासियों को बधाई
उमरिया। आजादी की 74वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस ने जिलेवासियों को बधाई और शुभकामनायें प्रेषित की हैं। इस मौके पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हम सबको एकता, निष्ठा और राष्ट्रप्रेम की सीख देता है। आज के दिन हम उन शहीदों और महान नेताओं को याद कर, उनका अनुसरण करें जिन्होने देश के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।