कांग्रेस बदल सकती है नेता विपक्ष

सोनिया गांधी ने 14 जुलाई को बुलाई बैठक
नई दिल्ली। कांग्रेस संसद के मानसून सत्र से पहले लोकसभा में नेता पद से अधीर रंजन चौधरी को हटाकर किसी दूसरे नेता को यह मौका देना चाहती है। नए नेता के चयन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 14 जुलाई को पार्लियामेंट स्ट्रैटजी ग्रुप की बैठक बुलाई है। संभावना जताई जा रही है कि इसमें लोकसभा में नए नेता के नाम पर मुहर लगेगी। इस रेस में तीन नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। मनीष तिवारी, शशि थरूर और गौरव गोगोई रेस में सबसे आगे हैं। हालांकि पार्टी के कुछ नेता चाहते हैं कि राहुल गांधी इस पद को संभालें लेकिन बताया जा रहा है कि राहुल गांधी इस पद को लेकर ज्यादा इच्चुक नहीं है।

पश्चिम बंगाल चुनाव में अधीर की भूमिका से पार्टी नाराज
बताया जा रहा है कि 14 जुलाई को बुलाई गई इस बैठक में संसद के मानसून सत्र में लोकसभा नेता को बदलने के साथ कई और अहम फैसले लिए जा सकते हैं। पार्टी पश्चिम बंगाल में अधीर रंजन की भूमिका से नाराज है। तृणमूल कांग्रेस के प्रति कांग्रेस की सहानुभूति होने के बाद भी अधीर रंजन लगातार ममता के खिलाफ आक्रमक तेवर अपनाए हुए थे, जो पार्टी को पसंद नहीं आए। दूसरी तरफ कांग्रेस के कई नेताओं ने रंजन के एकतफा फैसले करने और उनके कामकाज के कई तरीकों पर नाराजगी जताई थी। पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजों के आने के बाद से ही अधीर रंजन चौधरी को इस पद से हटाए जाने की अटकलें लग रही थी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *